Writers, आज फिर एक Helpful पोस्ट "Top 100+ Most Used Rhyming Words In Shayari/Lyrics Writing" में आपका स्वागत है। आप एक writer हैं, तो आपके mind में भी ये जानने की जिज्ञासा जरूर होगी कि ऐसे कौनसे rhyming words हैं, जो shayari और lyrics में ज्यादा ही use होते होंगे। चलिए, मेरे होते हुए आपको इतना सोचने की जरूरत नहीं है। क्योंकि मैं लेकर आया है 100 से भी ज्यादा ऐसे rhyming words जो ज्यादा ही shayari और lyrics में use होते आये हैं। उम्मीद है ये पोस्ट आपके लिए हमेशा की तरह helpful रहने वाली है।

100+ most used rhyming words

गुज़र
किधर
जिधर
उतर
घर
डर
मर

ख़्वाब
हिसाब
जवाब
किताब
ख़िताब
नकाब
गुलाब
शराब

ज़माना
पुराना
फ़साना
ठिकाना
बहाना

क्या आप ऐसी rhyming dictionary खोज रहे हैं, जिनमें आपको rhyming words with hindi meaning यानी अर्थ के साथ मिले। तो हम लेकर आये हैं, आपके लिए ऐसी rhyming dictionary ebooks जिनमें आपको 900 rhyming words अर्थ के साथ मिलते हैं। साथ ही उन words से लिखी 60 रचनाओं के examples भी मिलते हैं। ये pdf format में उपलब्ध है। इसे खरीदने के लिए आप whatsapp no. 8107968937 पर msg में rhyming dictionary लिखकर msg करें।

बादल
पागल
कायल
घायल
निकल
निगल
सम्हल
पिघल
दख़ल
सरल
कल
पल

रात
बात
कायनात
मुलाकात
ख़यालात
जज़्बात

Rhyming Words Kya Hai - यहां से जाने 

याद
फ़रियाद
बाद
मुराद
तादाद
आजाद
फ़ौलाद

दिल
मिल
खिल
क़ाबिल
साहिल
क़ातिल
महफ़िल
दाख़िल

मुमकिन
नागिन
दिन
गिन
बिन

दुल्हन
बचपन
फ़िसलन
जबरन
मन
तन
वतन
मिलन
जलन
जतन
दफ़न

मरहम
रहम
करम
वहम
ख़तम
दम
गम
हम
नम
कम

वफ़ा
खफ़ा
दफ़ा
फ़लसफ़ा
जफ़ा
नफ़ा

ख़त
लत
आदत
आफ़त
इज़्ज़त
कीमत
हिम्मत
हिफ़ाज़त
अमानत
मुहब्बत
सूरत
मूरत
कुदरत
हसरत

क्या आप भी song lyrics और shayari लिखना सीखना चाहते हैं, तो आज ही हमारे writing tips youtube channel "Likhna Sikhiye" को Subscribe कर लीजिए। bell icon दबाकर all नोटिफिकेशन पर भी click कर लीजिए। इसका फायदा ये है कि ये एकमात्र ऐसा चैनल है जहां लिखना free में सिखाया जाता है। 

Channel Link - Likhna Sikhiye 

छोड़
तोड़
जोड़
मोड़
मरोड़
रोड़
दौड़
फोड़
होड़

शक़्ल
अक़्ल
नक़्ल

पीर
मीर
तीर
फ़क़ीर
अमीर
लक़ीर
ज़मीर
जागीर
तश्वीर
तक़दीर

Conclusion : तो writers, मुझे ये उम्मीद है कि ये पोस्ट "Top 100+ Most Used Rhyming Words In Shayari/Lyrics Writing" आपके लिए बहुत ज्यादा कारगर रही होगी। इन words से आप अपनी lines लिखकर कमेन्ट जरूर करिएगा। साथ ही हमारे ब्लॉग पर बने रहें क्योंकि और भी helpful कंटेंट आपका इंतजार कर रहा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post