मैं धर्म की दलील देकर इन्सान को झुठला नहीं सकता 
मुझको तमीज है मजहब की भी और इंसानियत की भी 

Salil-saroj

ज़मीर भी गर बिकता है तो अब बेच आना प्रजातंत्र का 
मुझको समझ है सरकार की भी और व्यापार की  भी 

जो मेरा है मुझे वही चाहिए ना  कि तुम्हारी कोई भीख 
मुझे फर्क पता है उपकार की भी और अधिकार की भी 

Sarkar

वोटों की बिसात पर प्यादों के जैसे इंसां ना उछाले जाएँ 
मुझको मालूम है परिभाषा स्वीकार और तिरस्कार की भी 

अपने दिल को पालो ऐसे  की खून की जगह ख़ुशी बहे 
उसमें हो थोड़ी जगह मंदिर की भी और मज़ार की भी 

-सलिल सरोज 

Post a Comment

Previous Post Next Post