आज के fact knowledge में हम Corona Vaccine यानी Covid-19 Vaccine से जुड़े ऐसे facts लेकर आये हैं जिन्हें आपको जानना बहुत जरूरी है। एक भारतीय नागरिक होने के नाते आपको ये पोस्ट "Top 10 Corona Vaccine Facts" पढ़के ये जानना चाहिए कि अभी कोरोना महामारी के दौर में चल क्या रहा है। इसके लिए हमने आप ही लोगों के mind set से कुछ ऐसे questions लिए हैं, जो आपके मन में जरूर मंडरा रहे होंगे। कोरोना टीकाकरण से जुड़े खास प्रश्न उत्तर के साथ इस प्रकार है-
1. Covid 19 vaccine kitni bar lagti hai?
Ans. कोरोना वैक्सीन कितनी बार लगती है, इसका जवाब है कोरोना वैक्सीन 2 बार लगाई जाती है। क्योंकि इसके लिए 2 वैक्सीन Covishield और Covaxin लगती है।
2. Covid 19 vaccine kisne banayi?
Ans. क्या आपके दिमाग में भी ये प्रश्न है कि कोरोना वैक्सीन किसने बनाई, तो आपको बताना चाहेंगे कोरोना वैक्सीन में 2 वैक्सीन कोविशील्ड और कोवैक्सीन है। इसमें Covishield Vaccine को Oxford University ने biopharmaceutical company Astrazeneca के साथ मिलके बनाया है। इसमें भारत की Serum Institute of India भी पार्टनर है। दूसरी वैक्सीन Covaxin को भारत बायोटेक ने इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च एंड नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी के साथ मिलके तैयार किया है।
3. Covid 19 vaccine kis kiske lagti h?
Ans. कोरोना वैक्सीन किस किसके लगती है, इसका जवाब इस प्रकार है - कोरोना वैक्सीन को सरकार द्वारा कुछ चरणों में लगाया जा रहा है। इसका पहला चरण 16 जनवरी 2021 को शुरू हुआ था। इस चरण में स्वास्थ्यकर्मियों, फोर्सेज, सैन्यकर्मी और पुलिसकर्मियों आदि को लगाया गया। अब 1 मार्च 2021 से इसका दूसरा चरण शुरू हो गया है। इसमें 60 वर्ष से ऊपर के लोगों को ये वैक्सीन लगेगी। साथ ही 45 से 59 वर्ष के वे लोग जो कोमॉर्बिडिटीज़ केटेगरी में आते हैं, उन्हें ये वैक्सीन लगेगी। कोमॉर्बिडिटीज़ केटेगरी में कुछ बीमारियां हैं इन्हें आप दिए गए लिंक से चेक कर सकते हैं - Check Comorbidities List
4. Corona vaccine के side effects क्या है?
Ans. क्या आप भी ये सोच रहे हैं कोरोना वैक्सीन के क्या side effect हैं, इसका जवाब है अभी तक इसके कोई side effects नहीं देखें गए हैं। हालांकि डॉक्टर्स का कहना है वैक्सीन के बाद बुखार या टीके के स्थान पर दर्द हो सकता है और ये टीका लगने पर होता ही है। पर ये जरूरी नहीं कि ये लक्षण सभी में दिखाई दे।
5. Covid 19 vaccine ke liye kya jaruri hai?
Ans. कोरोना वैक्सीन के लिए पहचान पत्र की जरूरत होती है जिसे आपको वैक्सिनेशन सेंटर पर ले जाना होता है। अगर आप 45-59 वर्ष की उम्र में हैं और आप Comorbidities Category में हैं, तो आपको मेडिकल सर्टिफिकेट ले जाना होता है।
6. 45 से 59 वर्ष के बीमार लोग कोरोना वैक्सीन कैसे लगवा सकते हैं?
Ans. अगर आपकी उम्र 45-59 वर्ष है और यदि आपको ऐसी कोई बीमारी है, जो कोमॉर्बिडिटीज़ वर्ग में आती है, तो आपको पहचान पत्र के साथ वैक्सीनेशन सेंटर पर मेडिकल सर्टिफिकेट ले जाना होगा।
7. CoWin App Kya Hai?
Ans. कोरोना वैक्सीन टीकाकरण के मैनेजमेंट के लिए एक app Co-Win app तैयार किया गया है। जिससे कोरोना वैक्सीन के लिए रजिस्टर्ड किया जा सकेगा। किसे कब कहाँ टीका लगेगा सारी सूचना इसके माध्यम से मिल सकेगी।
8. When do you get the second Covid vaccine?
Ans. जब आपको पहली वैक्सीन लगाई जाती है, तो आपके दिमाग में ये प्रश्न भी होगा कि अब दूसरी वैक्सीन आपको कब लगाई जाएगी, कोरोना वैक्सीन की पहली और दूसरी खुराक के बीच 28 दिन का अंतराल हो सकता है।
9. Corona vaccine lagane ka shulk kya hai
Ans. कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए कितने रुपये लगते हैं, कोरोना टीका फ्री है या इसके पैसे लगते हैं, इसका जवाब है केंद्र सरकार ने निजी अस्पतालों के लिए 250 रुपये इसका शिल्क निर्धारित किया है। हालांकि सरकार के द्वारा अभी कोरोना वैक्सीन का कोई शुल्क नहीं लिया जा रहा है।
10. Kya Corona Vaccine Bacho Ko Bhi Lagegi?
Ans. क्या कोरोना वैक्सीन बच्चों को भी लगेगी, इसके लिए विशेषज्ञों का कहना है कि बच्चों पर अभी तक इसको परखा नहीं गया है। इसलिए आने वाले समय में क्या बदलाव हो ये कहा नहीं जा सकता। ये आने वाले समय में ही पता चलेगा। हालांकि अभी बच्चों को कोरोना वैक्सीन नहीं दी जा रही है।
आज के fact knowledge में हमने "Top 10 Corona Vaccine Facts" जाने। हमने कोरोना वैक्सीन से जुड़े 10 खास प्रश्न आपके सामने उत्तर के साथ रखे। दोस्तों, आपके मित्रों के साथ आपके हर सगे संबंधियों को ये पोस्ट share करिए क्योंकि वो भी हमारे देश के नागरिक हैं और उन्हें भी ये जानकारी जरूर होनी चाहिए।
Post a Comment