दोस्तों, आज हम लेकर आए है ऐसा लेख जिसमें आपको बताने वाले हैं "2021 में दुनिया का सबसे अमीर आदमी कौन है"। अगर आप भी यही सोचते हैं कि टेस्ला के मालिक एलन मस्क तो आप गलत हैं। जी हां, अपने इस doubt को क्लियर करने के इस लेख को पूरा ज़रूर पढ़े। और हां ऐसे ही knowledgeable content के अपडेट्स के लिए वेबसाइट visit करते रहें। 


sabse amir aadmi


2021 जनवरी में अमीरों की लिस्ट आने से पहले तक दुनिया के सबसे अमीर आदमी अमेज़न के मालिक जेफ बेजोफ थे। लेकिन जब जनवरी 2021 में आंकड़ा सामने आया वो हैरान कर देने वाला था। जहां दूसरे नम्बर पर पहले एलन मस्क थे, वो जेफ बेजोफ को पछाड़कर पहले नम्बर पर आ गए। इनकी कामियाबी का आंकड़ा चौकाने वाला रहा। कोरोना के इस आर्थिक संकट भरे दौर में भी एलन मस्क ने हर घण्टे 127 करोड़ रुपये की कमाई की यानी हर सैकण्ड 67 लाख रुपये। उसके बाद इनकी नेटवर्थ 190 बिलियन डॉलर के करीब हो गई है और दूसरी तरफ जेफ बेजोफ की नेटवर्थ की बात करें तो वो 186 बिलियन डॉलर के करीब हो गई। 


आपको बताना चाहेंगे एलन मस्क इलेक्ट्रिक कार कम्पनी टेस्ला और SpaceX के CEO हैं। इनकी कम्पनी टेस्ला ने अपने शेयरों में इतनी वृद्धि हासिल की कि एलन मस्क Forbes के जनवरी लिस्ट के अनुसार दुनिया के सबसे अमीर आदमी में पहले नम्बर के खिताब के हकदार हो गए। इसके पीछे की कहानी ये कि है टेस्ला कम्पनी ने पिछले साल अपनी 5 लाख कारें बनाकर बेची। 


rich man


लेकिन दोस्तों, अगर आज real time forbes की लिस्ट देखें तो सबसे ऊपर amazon के मालिक जेफ बेजोफ का नाम नज़र आता है और एलन मस्क का दूसरे नम्बर पर। यानी एक बात आप समझ सकते हैं ये पैसे कमाने का टाइम है और पैसा ऐसी चीज है जो कब किसके हाथ में ज्यादा चली जाए कोई फिक्स नहीं है। क्या पता अभी ये वीडियो डालते वक़्त या बाद में ऊपर किसी ओर का नाम आ जाये। एक बात तो जान लीजिए ये बिजनेस का खेल ही ऐसा है किसी को एक बार में ही अधिक इनकम हो जाएगी और किसी को हमेशा होती रहेगी। ये उतार चढ़ाव हर सैकण्ड चलता रहेगा। सोच लीजिये अगर एक इंसान हर सैकण्ड के 67 लाख कमा सकता है, तो एक-एक सैकण्ड में इस आंकड़े में बदलाव भी कितना हो सकता है। उम्मीद है आप इसकी मैथेमेटिक्स समझ गए होंगे कि दुनिया का सबसे अमीर आदमी कौन है। अगर आप अभी ये वीडियो देख रहे हैं तो इंटरनेट पर फोर्ब्स की real time list जरूर देख लें ताकि आप हमें कमेंट में गलत ना कहें। 


उम्मीद है आज का ये content "2021 में सबसे अमीर आदमी कौन है", पसन्द आया होगा। आपका इस विषय पर क्या मानना है कमेंट जरूर करें। content को अपने दोस्तों के साथ भी जरूर share करें। फिर मिलेंगे एक नए knowledgeable content के साथ तब तक के लिए goodbye दोस्तों। 



Post a Comment

Previous Post Next Post