आज के इस ब्लॉग में हम "अपनी आवाज़ कैसे सुधारें" ये जानने वाले हैं। अगर आप "How To Improve Your Voice" कंटेंट खोज रहे हैं, तो हम डेल कार्नेगी की पुस्तक "अच्छा बोलने की कला और कामयाबी" की पुस्तक के बारे में चर्चा करेंगे। 

दोस्तों, आज के दौर में अपनी अभिव्यक्ति हर कोई सुधारना चाहता है। चाहे Singer, शायर, कवि या एक वक्ता ही क्यों न हो। एक अच्छे वक्ता यानी Speaker के रूप में हर कोई स्थापित होना चाहता है। लेकिन मन में बैठा डर हमें Mic और लोगो के सामने जाने से रोक देता है। अगर आपमें भी ये डर है, तो घबराए नहीं क्योंकि केवल आप ही ऐसे इंसान नहीं है। 

हर किसी इंसान के मन में ये डर हमेशा बना रहता है। एक कुशल वक्ता भी शुरुआत में इन्ही हालात से गुज़रता है। लेकिन निरन्तर अभ्यास और कुछ Tips जानकर वो अपनी कुशलता को बढ़ा देते हैं। उसके बाद वो हजारो लोगो के सामने बोलने से भी नहीं कतराते। 

Voice Improvement Course 

 
आप भी ऐसे कुशल वक्ता बन सकते हैं और आपका डर भी चुटकी में छू मंतर हो सकता है। इन tips को जानने के लिए लिए आप ये वीडियो जरूर देखें -

   

तो अपनी voice quality को imrpove करने के लिए हमने आज "How To Improve Your Voice" यानी "अपनी आवाज़ कैसे सुधारें" ये बताया। उम्मीद है "डेल कार्नेगी" की पुस्तक "अच्छा बोलने की कला और कामयाबी" आप ज़रूर पढ़ेंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post