ज्यादातर लोग प्यार या अपने जज्बात बयां करने के लिए शायरी लिखना चाहते हैं। ऐसे में उनका प्रश्न रहता है कि “शायर कैसे बने” और ‘‘शायर बनने के लिए किन शायर की बुक्स को पढ़ना चाहिए‘‘। इसीलिए आज की पोस्ट में हम ‘‘5 Best Shayari Books In Hindi‘‘ के बारें में बता रहे हैं। ये ऐसे शायरों की बुक्स है जिन्हें आज के दौर में ज्यादा पढ़ा जा रहा है। इन्हें पढ़ने के बाद आपको मालूम चलेगा की शायरी लिखने के लिए किस तरह की शब्दावली का प्रयोग करना होता है।
1. शायर जॉन एलिया - सबसे पहले हम उर्दू और फारसी के ऐसे ख्यातनाम शायर की बात कर रहे हैं जिन्हें आज के दौर में बहुत ज्यादा पढ़ा जा रहा है। ऐसी शख्सियत में शुमार ‘‘जॉन एलिया‘‘ बेहतरीन शायर रहे हैं। आपको इन्हें पढ़ने की सलाह में इसीलिए दे रहा हूं क्योंकि हाल के वक्त में ये बहुत ज्यादा पढ़े जा रहे हैं। शायर एलिया कहते हैं –
मैं जो हूँ, ‘जॉन एलिया’ हूँ जनाब,
इस का
बेहद लिहाज़ कीजियेगा।
2. राहत इंदौरी - दूसरे नंबर पर हम ऐसे शायर की बात कर रहे हैं। जिनकी शायरियों में
व्यंग्य हुआ करता है। हाल ही में शायर राहत इंदौरी साहब का इंतकाल हुआ है। लेकिन
इनकी शायरी और गजलों से ये आज भी जमाने भर में जिंदा है। आज के दौर की समस्याओं पर
व्यंग्य करते हुए शायरी में किस तरह बयां करना है इसके लिए आपको इनकी पुस्तक जरूर
पढ़नी चाहिए। राहत साहब की पुस्तक ‘‘नाराज‘‘ को
आपको जरूर पढ़नी चाहिए। राहत इंदौरी साहब कहते हैं -
धर्म
बूढ़े हो गए मज़हब पुराने हो गए,
ऐ
तमाशागर तेरे करतब पुराने हो गए।
3.
3. बशीर बद्र - तीसरे नंबर पर में बशीर बद्र साहब की बात करते हैं। एक ऐसे शायर की
जिन्होनें बचपन से ही लिखना शुरू कर दिया था। बशीर साहब कहते हैं जब उन्होंने अपना
पहला शे‘र लिखा था तब उनके पिता ने उन्हें नाराज होकर
शायरी ना लिखने की सलाह दी। उनका पहला शे‘र इस तरह था –
हवा चल
रही है उड़ा जा रहा हूँ,
तेरे
इश्क़ में मैं मरा जा रहा हूँ।
जिस शायर का पहला शे‘र
इतना बेहतर हो तो सोचिए ऐसे शायर की कलम में कितनी ताकत होगी। इसीलिए मैं आपको
इन्हें पढ़ने की सलाह दूंगा।
4. वसीम बरेलवी - ये एक ऐसे शायर हैं जिनकी शायरी आपको शायरी का सही मतलब बता देगी। इनकी
शायरी में आप ऐसी शब्दावली देखेंगे जो आपके भीतर तक पहुंचकर आपको सुकूं देगी। शायर
वसीम कहते हैं -
कलम
उठाये मेरे हाथ थक गए फिर भी,
तुम्हारे
घर की तरह मेरा घर नहीं होता।
सहारा
लेना ही पड़ता है मुझको दरिया का,
मैं एक
क़तरा हूँ तन्हा तो बह नहीं सकता।
5. गुलजार
- इनके बारें में आप जानते ही होंगे। गुलजार साहब एक ऐसे शायर हैं जिनकी शायरियां
आज के दौर में इंटरनेट पर तहलका मचा रही है। हर कोई इनके whatsapp स्टेटस लगाता
हुआ नजर आता है। गुलजार साहब ने जिंदगी, प्यार आदि पर
इतनी बारिकी से शे‘र कहे हैं कि पढ़ते ही दिल में उतर जाते हैं।
गुलजार कहते हैं –
दिन कुछ
ऐसे गुज़ारता है कोई,
जैसे
एहसान उतारता है कोई।
कितनी
लम्बी ख़ामोशी से गुज़रा हूँ,
उनसे
कितना कुछ कहने की कोशिश की।
तो शायर बनने के लिए आपको कौनसे शायर की किताबें पढ़नी चाहिए ये हमने इस पोस्ट में बताने की कोशिश की। साथ ही हमने आज के दौर में पढ़े जा रहे अच्छे मशहूर शायर के बारें में भी बताया। आपको हर शायर की जानकारी के बाद हमने बुक्स खरीदने का लिंक दिया है। आप उस लिंक पर जाकर शायरी की बुक्स खरीद सकते हैं।
Post a Comment