आप सभी नवीन गीतकार और कवियों का आज की पोस्ट "Great Indian Lyricist Sahir Ludhianvi" में स्वागत है। साहिर लुधियानवी साहब की बुक "तल्खियां" के बारे में भी हम बात करेंगे। साहिर साहब एक जाने माने Bollywood Lyricist और Indian Poet रह चुके हैं। लेखन के क्षेत्र में ऐसा कोई शख्स नहीं होगा जो इनके बारे में नहीं जानता होगा।


साहिर लुधियानवी नाम से मशहूर अब्दुल हयी साहिर साहब से beginniners lyricist को जरूर प्रेरणा लेनी चाहिए। "कभी-कभी मेरे दिल में खयाल आता है" जैसा मशहूर गीत लिखने वाले साहिर साहब आज भी दिलों पर राज़ करते हैं। मैं ऐसे शायर को पढ़ने की सलाह इसलिए देता हूँ क्योंकि ये एक बहुत ही बेहतरीन गीतकार के साथ एक अच्छे शायर और ग़ज़लकार भी रहे हैं। 


इनकी पुस्तक तल्खियां आपको जरूर पढ़नी चाहिए उससे पहले आप इस वीडियो को जरूर देखें 


1 Comments

Post a Comment

Previous Post Next Post