2 Sad Poetry In Hindi

चली जाओ मुझे छोड़ कर पर तुम्हे राहत ना मिलेगी, 
अनमोल है ये दौलत ये दौलत ना मिलेगी।

इस बेवफाई का तुम्हे होगा जब ख्याल,
तब तुम्हे ज़माने मे मोहब्बत ना मिलेगी।

चलो मान लिया के मिल गयी तुम्हे मोहब्बत,
पर उस झूठी मोहब्बत मे तुम्हे इज्ज़त ना मिलेगी।

ढूंढ लेना इस जहाँ में तुम तुम्हे मेरे जैसी चाहत गर मिले,
चाहत के लिए तुम्हे मेरे जैसी शख्सियत ना मिलेगी।

Sad poem

मेरे निहारने से तुम्हे जो मिलती थी रंगत,
उसके साथ तुम्हे वो रंगत ना मिलेगी।

चलो मान लिया के तुम्हे मिल भी गयी रंगत,
पर तुम्हे पहले जैसी शौहरत ना मिलेगी।

मेरे बाद मिल तो गये होगे तुम्हे कई चेहरे,
तुम्हे मुझसी आदत न मिलेगी।

चलो मान लिया मिल भी गयी आदत,
पर मेरे जैसी मासुमियत ना मिलेगी।

- Er Nazim irshad khan

कैसे कह दे कि गम नहीं होता,
दर्द रोकर भी कम नही होता।

जख्म दिलके अजीब होते हैं,
जख्मे दिल का मरहम नहीं होता।

बड़े होते हैं दिल जिगर जिनके,
उनके दिल में अहम नहीं होता।

राज छुपता नहीं छुपाने से,
राज सबको हजम नहीं होता।

लाख अनबन हो यार अपनो से,
रिश्ता खून का खतम नहीं होता।

भँवरे होते हैं असल में दिवाने,
हर दिवाना बलम नहीं होता।

जिंदगी एकबार मिलती है,
फिर दोबारा जनम नहीं होता।

- श्रीनिवास गेडाम

Post a Comment

Previous Post Next Post