नमस्ते दोस्तों, आप सभी का हमारे इस ब्लाॅग में हृदय तल से स्वागत है। दोस्तों आपको हमने शुरूआत में बताया था कि लेखन की बहुत सी विधाओं में हमें तुकांन यानि राइम की जरूरत पड़ती है। ये तुकांत ही हमारी रचना को सुंदर बनाने में मदद करते हैं। अगर कहें तो तुकांत के बिना किसी भी रचना को सुनने का आनंद नहीं आता और इसका ही रचना में एक अहम रोल होता है। कई रचनाकार हो चाहे नवोदित हो या लेखन में परिपूर्ण रचनाकार हो सभी को तुकांत खोजने में समस्या आती है और उसमें काफी वक्त भी खराब हो जाता है। ऐसे में सोचिए, यदि हमारे पास तुकांत की पूरी लिस्ट आ जाए तो, जो हमें चाहिए। आप यदि ऐसा सोचते हैं, तो आप बिल्कुल सही सोचते हैं। हम आज आपको एक ऐसा तरीका बताने जा रहे हैं, जिसकी सहायता से आप आसानी से चंद सेकंडों में मनचाहे तुकांत खोज सकते हैं।

ये जानने के लिए आपको हमारा ये विडियो देखना होगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post